­
और सब

बस में नवविवाहिता और भीड़

सबसे पहले क्षमा चाहूँगा की कल मैं ब्लॉग नहीं लिख पाया उसके दो कारण है । पहला ये की मैं परसों रात को बस से नही आया था दूसरा ये की कल मेरे ऑफिस मैं बहुत काम था । चूँकि बस से नहीं गया था और आने मैं एसा  कुछ खास नहीं हुआ था की लिखता और अगर झूठ लिखता तो शायद मुझे...

Continue Reading

और बहुत कुछ

बस की सीट और महिला

ये ब्लॉग लिख्नना भी एक तरह का नशा लगता है । ऑफिस से जाते हुए भी लोंगो को ध्यान से देखना और आते हुए भी । ये भी एक तरह का काम ही हुआ मेरा ऐसा ही सोचना है । अब कल की ही बात कर लिजिए । जब मैं ऑफिस से घर जाने लगा तो देखा स्टैंड पर बहुत भीड़ है ।...

Continue Reading

कब्ज़ा

विंडो सीट Window Seat

ये कल की घटना है ........... कल तो कभी नहीं आता पर ये सी बात शुरू करने का एक जरिया है बस मैं जाते वक्त एक घटना हुई । घटना क्या मेरे ख्याल से ऐसा रोज होता था पर मैंने उस दिन देखा । हुआ कुछ यूं की एक भद्र पुरुष महिला सीट पर बैठे थे स्टैंड आने पर एक महिला बस मैं...

Continue Reading

Subscribe